रांची- झारखंड सरकार में मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम से विधायक बन्ना गुप्ता रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री बन्ना गुप्ता को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है. इसकी आधिकारिक घोषणा आज शाम तक होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
रांची लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होती रही है. 2019 के चुनाव से पहले तक यहां भाजपा की ओर से रामटहल चौधरी और कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बीच चुनावी जंग चलती रही है.
लेकिन 2019 में भाजपा ने रामटहल चौधरी की जगह संजय सेठ को प्रत्याशी बना दिया था. तब रामटहल चौधरी बागी बनकर मैदान में उतरे थे. लेकिन चुनाव के ठीक पहले पीएम मोदी के रोड शो से पूरा माहौल बदल गया था और संजय सेठ की एकतरफा जीत हुई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस फैसले को कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है. अगर बन्ना प्रत्याशी घोषित होते तो रांची सीट पर चुनाव दिलचस्प हो सकता है. इसकी वजह जातीय समीकरण मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ बनिया वर्ग से आते हैं वहीं, बन्ना गुप्ता भी इसी वर्ग से आते हैं.