बांका- बांका में बम फटने की घटना सामने आयी है. इस घटना में घायल 4 बच्चों में दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में दोनों बच्चों की मौत के बाद के पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर बांका पुलिस बम फटने की घटना की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बांका जिले के धोरैया थाना इलाके के अहीरो गांव में ये हादसा हुआ. बताया जाता है कि मकसूद मोहल्ले में मोहम्मद इस्माइल अंसारी के दो पुत्र कुर्बान और मुस्तफा के साथ मोहम्मद सद्दाम के पुत्र सनिउल्लाह और मोहम्मद असी शहनाई का पुत्र अबू खलीफा खेल रहे थे कि अचानक बम धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा.
बम फटने से वहां खेल रहे चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये . चारों बच्चों को इलाज के लिए धोरैया के अस्पताल में लाया गया लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए भागलपुर के मायांगज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान 8 साल के कुर्बान और 5 साल के सनिउल्लाह की मौत हो गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बम धमाके की इस घटना के बाद इस्माइल अंसारी फरार हो गया है. बताया जाता है कि इस्माइल अंसारी के घर के पास ही ये बम फटा था. वहीं पूरी घटना की जांच में जुटी पुलिस ने धमाकेवाली जगह से बम बनाने के सामान भी जब्त किए हैं. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में कैंप कर रही है और फरार हुए इस्माइल अंसारी की तलाश में जुटी है.