बिहार- सारण जिले में बालू माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध तरीके से बालू लदे वाहनों को पास कराने के आरोप में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर सभी को जेल भेज दिया. निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जिन पुलिसकर्मियों को जेल भेजा गया उनमे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, ASI किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार.महिला सिपाही सरिता कुमारी, शिल्पी कुमारी, सैप चालक सन्तोष कुमार और सैप चालक श्याम किशोर सिंह शामिल हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा था. इसमें भगवान बाजार थाने के पुलिस कर्मी और बालू पासिंग माफिया के बीच अवैध बालू लदे वाहनों के पासिंग के बारे में बातचीत स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है. साथ ही साथ इसी ऑडियो क्लिप में पुलिसकर्मियों और बालू पासिंग माफिया के बीच रुपया लेनदेन को लेकर भी बात-चीत सुनाई दे रहा था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इस ऑडियो क्लिप पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह को इस ऑडियो क्लिप की जांच का निर्देश दिया. सभी आरोपी पुलिसकर्मियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है.