हरियाणा- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंचकर सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस का ड्राइवर शराब के नशे में था.
पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर शराब पीकर बस चल रहा था. ज्यादा नशे में होने की वजह से उसने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई. इस मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना स्थित जीएल पब्लिक स्कूल ईद के दिन भी खुली हुई थी। ईद की छुट्टी नहीं होने के कारण सुबह स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों ने बस हादसे की सूचना पुलिस को देने के साथ ही बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला, जो खून से लथपथ दिखे. इस बीच घटना की सूचना पर मौके पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे. उन्होंने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
परिजनों ने ईद के दिन स्कूल खोलने पर सवाल उठाए हैं और इसके लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी बताया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज अवकाश के दिन स्कूल खोलना गंभीर बात है. प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.