रांची- हजारीबाग में जमीन पर अवैध कब्जा, बालू कारोबारियों से उगाही और रंगदारी के जरिए मनी लॉन्ड्रिग मामले की आरोपी विधायक अंबा प्रसाद मंगलवार को ED के समक्ष फिर उपस्थित हुईं.
दोपहर के करीब तीन बजे अंबा प्रसाद ईडी ऑफिस पहुंची. जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई. इससे पहले सोमवार को ईडी ने अंबा प्रसाद से आठ घंटे पूछताछ की थी. सोमवार को ईडी ने उनके भाई अंकित साव से भी कई सवाल किए थे.
ईडी ने अंबा के जब्त सारे मोबाइल का डाटा रिट्रीव कराया. वहीं ईडी ऑफिस के बाहर मीडिया से अंबा प्रसाद ने कहा कि ईडी ने ज्यादातर प्रश्न उन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से किए, जो उनसे जब्त किए गए थे. अंकित के मोबाइल का डाटा भी रिट्रीव करा बालू कारोबार से हुई आय पर सवाल किए गए. बता दें कि ईडी ने अंबा को चार अप्रैल को बुलाया था, पर स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सकी थीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)