पटना- पीएम नरेंद्र मोदी का रविवार को बिहार के नवादा में रैली है. वो बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में रैली करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के आगमन से पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस रैली में रोजगार, भ्रष्टाचार और विपक्षी नेताओं को बिना वजह परेशान किए जाने के मामले में भी कुछ बोलेंगे क्या ?
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नवादा में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि रोजगार, भ्रष्टाचार और इलेक्टोरल बॉन्ड पर उनके नेता या वह खुद कुछ क्यों नहीं बोलते हैं।
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 10 सवाल भी किये हैं। जिसमें पूछा है कि पीएम यह बताएं कि वो BJP के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए हमेशा विपक्ष और विपक्षी नेताओं को ही भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते है? पीएम बताएँ कि कैसे विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने CBI/ED/IT की मदद से BJP ज्वाइन की?
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
क्या पीएम बताएँगे कि कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वाशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान, भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी कैसे हो जाते है?
तेजस्वी ने पूछा है कि PM बताएं कि BJP नेताओं का काला कारोबार, भ्रष्टाचार, कदाचार, दुराचार और अत्याचार माफ क्यों होता है? उन्होंने नोटबंदी में 1000₹ का नोट बंद कर 2000₹ का नोट शुरू क्यों किया? उसे बाद में फिर बंद क्यों किया? PM बताएँ कि उन्होंने 2014 में युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)