डेस्क- शनिवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब शरारती तत्वों ने विश्वनाथ मंदिर के फेसबुक पेज को हैक कर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी. इसके बाद मंदिर के टेक्निकल टीम ने करीब 4 घंटे के मसक्कत के बाद फेसबुक पेज को नियंत्रण में लिया और फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर अश्लील पोस्ट हटाया .
मामले में विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था. जिसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट करा दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई के बाद फेसबुक पेज का नियंत्रण लेने में मंदिर प्रशासन प्रयासरत है.
मंदिर प्रशासन की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी गई है कि सर्वसाधारण को यह सूचित करना है कि शरारती तत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. न्यास द्वारा फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया गया है. इन साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई हेतु साइबर कंप्लेन फाइल किया गया है. असुविधा के लिए न्यास खेद व्यक्त करता है और विश्वनाथ मंदिर के भक्तों से असुविधा के लिए क्षमा की मांग की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)