पटना- गुरुवार को जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए लालू-तेजस्वी के साथ साथ आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार को गर्त में पहुंचाया। प्रधानमंत्री के आरोपों पर अब तेजस्वी ने बीजेपी को खुला चैलेंज दे दिया है।
तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, बड़े लोग हैं कुछ भी बोल सकते हैं उसपर हमको कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है। अबतक उन लोगों की बोली वही रही है, उनकी सोंच नाकारात्मक है।
हमलोग 17 महीने जब सरकार में थे तो बिहार कितना बढ़िया चला। हमारी सरकार में केवल काम ही काम दिखता था। हमारी सरकार ने निर्धारित समय सीमा के भीतर पांच लाख लोगों को नौकरी दी। परीक्षा भी हुई लेकिन हम लोगों के सरकार से जाने के बाद पेपर लीक हो गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि जब से बिहार में एनडीए की वापसी हुई है, एक काम बता दे जो किया हो। इतने महीने से बीजेपी और जेडीयू के लोग केवल हम लोगों को ही गाली देने में लगे हुए हैं।
कम से कम सरकार में जो लोग बैठे हुए हैं उनको जनमत का सम्मान करते हुए बोलना चाहिए। अगर ऐसी बात होती तो बिहार की जनता हम लोगों को सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनाती। बीजेपी के पास हिम्मत है? हिम्मत है तो बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)