यूपी- यूपी के बदायूं के बाद प्रयागराज से डबल मर्डर की खबर आई है. इन दोनों ख़बरों ने यूपी समेत देश भर के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. दोनों ही कांड में मासूम बच्चों की जान बड़ी बेरहमी से ली गयी है.
बता दें कि मंगलवार की शाम बदायूं में एक नाइ की दुकान चलाने वाले साजिद और जावेद नाम के दो युवकों ने घर में घुसकर दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। हालांकि खबर यह है कि पीड़ित परिवार की उससे कोई दुश्मनी नहीं थी. बताया गया कि आरोपी पीड़ित परिवार से 5हजार रूपये कर्ज मांगने गया था. पैसे देने के लिए पीड़ित परिवार राजी भी था। इस बीच ही उनके दोनों मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई.
वहीं प्रयागराज में तो बुआ ने ही अपने भतीजों को मार डाला. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी बुआ ने अपने दो भतीजों को लकड़ी के तख्ते से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बिस्तर पर बच्चों के खून से सने शव मिलने से हड़कंप मच गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जानकारी के मुताबिक, बुआ ने 3 और 6 साल के दो मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी बुआ की मानसिक हालत पिछले काफी दिनों से खराब बताई जा रही है. दो मासूम बच्चों की हत्या से घर में मातम पसर गया है. मृतकों की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता मुंबई में मजदूरी करता है. सूचना पाकर वो प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है.
हत्या करने के बाद आरोपी बुआ फरार है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी महिला (बुआ) के खिलाफ एफाआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.