रांची- जेएमएम के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम ने साहिबगंज के भोगनाडीह में राज्य सरकार के खिलाफ अन्याय यात्रा निकाली थी. इसी दौरान जेएमएम के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. उन्होंने लोबिन हेंब्रम के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं की नारेबाजी और आक्रोश को देखते हुए विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी सभा बंद कर दी है. वहीं जिला के भोगनाडीह में धारा 144 लागू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, लोबिन के कार्यक्रम की शुरूआत होते ही बरहेट प्रखंड के जेएमएम अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में लोबिन के कार्यक्रम स्थल पर जेएमएम के कार्यकर्ता पहुंच गए जहां उन्होंने लोबिन हेंब्रम के कार्यक्रम का विरोध किया. इस बीच जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती गई. भीड़ को देखते हुए प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था का मामला बनने लगा. इसपर साहिबगंज एसडीओ रवि जैन ने विधायक लोबिन हेंब्रम को फोन के जरिए सभा रद्द करने का निर्देश दिया. इसके बाद लोबिन हेंब्रम ने अपने कार्यक्रम को रद्द किया.
इस दौरान, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में रहकर वे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते. पहले जेएमएम के सदस्यता और विधायकी से इस्तीफा दें. उसके बाद सरकार का विरोध करें. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोबिन हेंब्रम बीजेपी से पैसा लेकर बीजेपी की भाषा बोलते हैं. वहीं जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर धारा 144 लागू कर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)