डेस्क- सौभाग्य की बात है कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आ गये नहीं तो आने वाले दिन में तेजस्वी मुख्यमंत्री होते और नीतीश कुमार को धकिया करके हटाते। नीतीश के मुख्यमंत्री पद से हटने और तेजस्वी यादव के सीएम बनने के बाद बिहार में सुपर जंगलराज होता। ये बातें गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कही.
गिरिराज ने आगे कहा कि ये दुनियां जानती है कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि लालू यादव का परिवार सीमित है वो भले इमोशनल ब्लैकमेल करके वोट ले लें। लेकिन राज्य की जनता जानना चाहती है कि जब वो जेल जा रहे थे तब उनको कोई नहीं मिला तब राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाए। जब किसी ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि मैं अपनी पत्नी को सीएम नहीं बनाऊंगा किसी दूसरे को बनाऊंगा। परिवारवाद को स्थापित किया अभी भी बेटे को डिप्टी सीएम बनाया। राजद में और कोई यादव इस पद के लिए उनको नहीं दिखा।
वहीं, पीएम मोदी पर हो रहे हमले पर कहा कि गिरिराज ने कहा कि राज्यसभा का टिकट अपने ही संबंधी को हरियाणा से लाकर दिया। विधानसभा और परिषद में बेटा और पत्नी को ही लालू ने नेता बनाया। इससे बड़ा और परिवारवाद का नमूना क्या हो सकता है। जहां जहां परिवारवाद है वही लोग मोदी जी का विरोध कर रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
चाहे अखिलेश, लालू, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, ममता या फिर स्टालिन हो ये सारे लोग परिवारवाद के लिए ही लड़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए जीते हैं। गरीबों का दुख पीड़ा मोदी ने समझा। इलाज के लिए पांच लाख का आयुष्मान कार्ड और खाने के लिए पांच किलो अनाज गरीबों को मोदी जी दे रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)