रांची- CM चंपाई सोरेन झारखंड की उपराजधानी दुमका पहुंचे. यहां पर कमार दुधानी फुटबॉल मैदान में आयोजित अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में सीएम ने भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना के चिन्हित लाभार्थियों के समक्ष स्वीकृति पत्र और प्रथम किस्त का वितरण किया. दुमका, देवघर और जामताड़ा के लाभुकों के लिए पहले किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया गया.
लोगों को सम्बोधित करते हुए CM चंपाई सोरेन ने कहा कि साल 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश मिला. हेमंत सोरेन सरकार ने बहुत काम किया. हवाई चप्पल पहने वालों को हवाई जहाज से कोविड काल में वापस राज्य लाया. बीजेपी पर प्रहार करते हुए सीएम चंपाई ने कहा कि झारखंड प्रकृति से धनी है जिसको बीजेपी ने लूटा है आदिवासियों मूलवासियों को विकास से दूर रखा गया.
CM ने कहा कि सरकार की योजनाओं से बीजेपी के पेट में दर्द उठ रहा है. आप पीएम आवास बहुत सुनते थे. पीएम आवास के लिए हेमंत बाबू ने कई बार केन्द्र सरकार को पत्र लिखा. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके कारण झारखंड प्रदेश में अबुआ आवास लाना पड़ा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झूठा मुकदमा दर्ज कर हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया है. राजनितिक प्रतिबद्धता में बीजेपी नहीं सकी तो केन्द्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर हमारे हेमंत बाबू को परेशान कर रही है. बीजेपी की साजिश की वजह से हेमंत सोरेन को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंच पर बोलते हुए दुमका विधायक बसंत सोरेन भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आबुआ आवास योजना हमारे बड़ा भाई का सपना था. बसंत सोरेन ने कहा कि यह मंच उनके (हेमंत सोरेन) बिना अधूरा है. उन्होंने कहा कि हेमंत का हिम्मत था कि आज हमलोग इस योजना को धरातल पर उतार पाएं. ऐसी कई सारी योजनाएं है जिनको हमें पूरा करना है. लेकिन इसके लिए आपका साथ और आपके हिम्मत की जरूरी है.
कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी ने गुस्से से हमारे राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद कर दिया और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बार केंद्र से अपील की पर राशि नहीं दी गई. इरफान अंसारी ने कहा कि ‘अबुआ आवास’ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का सपना था यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. केंद्र सरकार ने हमारे साथ पक्षपात पूर्ण रवैया किया है.