डेस्क- मौत की झूठी खबर फैलाने पर पूनम पांडे की मुश्किल बाद सकती है. इसे लेकर पूरा इंडस्ट्री गुस्से में है. इसे लेकर अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर करने की बात कही है. ऑफीशियल्स का कहना है कि पूनम पांडे ने जो मौत का फेक पीआर स्टंट किया है वो बहुत गलत है. सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता पैदा करने की आड़ में उन्होंने जो सेल्फ प्रमोशन किया है वो स्वीकार्य नहीं है. इस तरह की न्यूज के के बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लोग मौत की खबर पर यकीन करने में संकोच करेंगे.
पीआर के लिए कोई भी इंडस्ट्री का व्यक्ति इस हद तक नहीं गिरेगा. पूनम पांडे की मैनेजर ने भी एक्ट्रेस की मौत की खबर को झूठा बताया है. ऐसे में पूनम पांडे और उनकी मैनेजर के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए जो अपने पर्सनल मुनाफे के लिए इस तरह मौत की खबर पर ढोंग कर रहे हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री और पूरे नेशन ने पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी थी. सबका इस तरह से अपमान करना सही नहीं है, इसलिए एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाना चाहिए.
दरअसल, 2 फरवरी को एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक कर दिया था. हर जगह हाहाकार मच गया था. पूनम की मैनेजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐलान कर दिया था कि एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है. सर्वाइकल कैंसर के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता, वैसे-वैसे पूनम की मौत की खबर एक मिस्ट्री बनती गई. शाम में खबर आई कि पूनम, उनकी मैनेजर और पूरे परिवार के फोन बंद आ रहे हैं. सभी के फोन एक साथ स्विचऑफ होना, एक्ट्रेस की बॉडी का पता न लग पाने की वजह से इस पूरे मामले में सस्पेंस क्रिएट हो गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
3 फरवरी की सुबह पूनम ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मौत का ढोंग, सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का था. 2 फरवरी को फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के सेलेब्स जहां पूनम को श्रद्धांजलि दे रहे थे, वो एक्ट्रेस का नया वीडियो देखने के बाद गुस्से में आ गए. हर किसी ने पूनम को लताड़ा और उनकी क्लास लगाई. सेलेब्स का कहना था कि पब्लिसिटी स्टंट और पीआर करने के चलते पूनम ने जो मरने का ढोंग किया वो सही नहीं था. जिंदगी बहुत कीमती होती है और इसमें मौत का नाटक, शर्मनाक हरकत है.