पटना- भोजपुरी फिल्म के अभिनेता पवन सिंह ने आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. उनके चुनाव लड़ने की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है. सीएम नीतीश कुमार और पवन सिंह की मुलाकात को लेकर चर्चा है कि जनता दलयू की तरफ से पवन सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. मुलाकात करने के बाद जब पवन सिंह बाहर निकले तो मीडिया की ओर से इस बारे में सवाल किया गया. हालांकि उन्होंने सवाल को इग्नोर करते हुए इतना कहा कि ‘सब समय बताएगा.
पवन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है. इससे पहले भी खबर आयी थी कि पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ने वाले हैं. एक कार्यक्रम में मीडिया ने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि हम भाजपा के सिपाही हैं. जो ऊपर से आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा. आरा से चुनाव लड़ने की बात पर आरा सांसद आरके सिंह बिगड़ गए थे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे ही आरा से चुनाव लड़ेंगे.