रांची- झारखण्ड के सीएम हेमंत के खिलाफ ED का एक्शन लगातार जारी है. 20 जनवरी को ED ने सीएम से उनके आवास पर करीब 7 घंटे तक पूछ-ताछ की थी. इसके बाद ED ने 25 जनवरी को हेमंत सोरेन को फिर 10वां समन भेजा और 29 से 31 जनवरी के बीच पूछ-ताछ के लिए कार्यालय आने को कहा.
सीएम ने ED को जबाव देते हुए पत्र भेजा था और कहा था कि उनके पास 31 जनवरी तक समय नहीं है. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली चले गए. इस दौरान एक खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सोमवार को धनशोधन मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में सीएम के दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन पहुंची हुई है.
ED की इस कार्रवाई के बाद अब खबर यह है कि सीएम ने ED को 31 जनवरी को अपने आवास पर आने के लिए कहा है. खबर है कि सीएम ने ED को मेल भेजा है और पूछ-ताछ के लिए दोपहर करीब 1 बजे का समय दिया है. दूसरी तरफ राजधानी रांची में सीएम आवास समेत कई अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)