रांची- गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे राज्य भर की पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया गया है. झारखंड के डीजीपी ने कहा कि पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस पर सभी जिलों के एसपी को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के साथ-साथ होटलों, लॉज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि खुफिया सूचनाओं पर नजर रखें और सुरक्षा इंतजाम करें. इसके अलावा झारखंड के सभी नक्सल प्रभावित जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. वहीं रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों समेत सभी सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की जा रही है.
उग्रवादी-आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें, इसके लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित पुलिस चौकियों, पिकेटों, अर्धसैनिक बलों और होम गार्ड के कैंपों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है. सभी डीएसपी-एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस गश्ती और सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करें और जो भी कमियां सामने आएं, उन्हें दूर करें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)