डेस्क- अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गयी है. देश भर में इसे उत्सव तरह मनाया जा रहा है. साथ ही देश-विदेश से तमाम तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. अब एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह परोक्ष रूप से बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए अफसोस जाहिर करते हुए दिख रहे हैं. ओवैसी ने यह वीडियो सोमवार शाम को अपलोड किया.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”अफसोस ये है कि कोई छह दिसंबर की बात नहीं करता… जब आप इन तमाम सियासी जमातों से पूछेंगे कि क्यों नहीं बात करते हो तो बोलते है- अरे भूल जाओ न भाई तुम लोग. मैं इन लोगों से पूछ रहा हूं, तुम्हारी बाप की मौत को भूल सकते क्या तुम? तुम तुम्हारी मां की मौत को भूल सकते हो क्या? आपने एक सिस्टमेटिक तरीके से इस मस्जिद को छीन लिया और कई इश्यूज पैदा हो गए.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में कर्नाटक के कलबुर्गी में बात करते हुए भी राम मंदिर पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों ने 500 वर्षों तक नमाज पढ़ी और व्यवस्थित तरीके से साजिश करके बाबरी मस्जिद को छीन लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस के जीबी पंत यूपी में सीएम थे तब रात के अंधेरे में वहां मूर्तियां रखी गई थीं. ओवैसी ने कहा कि उस वक्त वहां के कलेक्टर नायर थे, जिन्होंने मस्जिद बंद करा दी थी और पूजा शुरू करा दी थी.