रांची- जमीन घोटाला मामले में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जा रही है. इस बीच जामताड़ा से विधायक डॉ इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सीएम हेमंत के कंधे पर सिर रखकर और फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे है. इरफान अंसारी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही खुद को नहीं रोक पाया और फूट-फूटकर रोने लगा.
विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘अपने राम को देख हनुमान फूट फूट कर रोने लगे. अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया. अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने मुझे धैर्य रखने को कहा. इस बीच राम ने कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपटकर आ रहा हूं. मेरा इंतजार करना.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)