पटना- पटना के गोला रोड पर अधिकारी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह मामला हाई प्रोफाइल इसलिए भी हो गया है कि आरोपी लालू यादव का पोता बताया जा रहा है. अब इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी है. आरोपों पर खुलासा करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि उनके ही कहने पर जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सफाई देते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही पुलिस के बड़े अधिकारी को कार्रवाई करने को कहा है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जो दोषी है उसकी गिरफ्तारी होगी चाहे वह हमारे परिवार के लोग हों या कोई भी हो. गलत गलत होता है. अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे सजा जरूर मिलेगी.
बता दें कि लालू यादव के पोते का नाम सामने आने के बाद इस पर सियासत भी धुआंधार हो रही है. तेजस्वी यादव के बयान के बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अधिकारी की हालत काफी गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि यह पूरा मामला 16 जनवरी की रात की है. पटना में नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उप नगर आय़ुक्त पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। हमला करने वालों में से एक शख्स यह बार-बार बोल रहा था कि मेरा नाम तनुज यादव है, मेरे बाप का नाम नागेन्द्र यादव और मैं लालू यादव का पोता हूं। जो उखाड़ना है उखाड़ लेना। बदमाशों ने अधिकारी की इस कदर पिटाई कर दी कि उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाना पड़ा। उनके सिर और आंख में गंभीर चोटे आई है। मामला सामने आने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को फोन किया और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।