रांची- आज झारखंड अपने दो दिग्गज नेताओं का जन्मदिन मना रहा है. आज झारखंड की राजनीति के दो बड़े नेताओं में शुमार शिबू सोरेन के साथ ही बाबूलाल मरांडी का भी जन्मदिन है.
शिबू सोरेन का आज 80वां जन्मदिन है. इस मौके पर शीनू सोरेन ने 80 पाउंड्स का केक काटा. मौके पर उनके बेटे सीएम हेमंत सोरेन, छोटे बेटे बसंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता आज के दिन को उत्सव की तरह मना रहे हैं. रांची में उनके आवास पर नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमघट लगा है. शिबू सोरेन के आवास को हरे और सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया गया है. बड़ी संख्या में लोग मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर पहुंचे हैं.
राज्य के दोनों दिग्गज नेताओं और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों के जन्मदिन पर कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जेएमएम सुप्रिमों और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को जन्मदिन की बधाई दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं दूसरी ओर बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर सीएम हेमंत ने उन्हें भी जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. वहीं बाबूलाल मरांडी ने जेएमएम सुप्रिमो शिबू सोरेन को उनके जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.