पटना- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहारवासियों को बड़ा तोहफा मिला है. केंद्र सरकार ने पटना के दीघा से लेकर सोनपुर तक नये 6 लेन पुल की मंजूरी दे दी है. बता दें कि दीघा-सोनपुर के बीच फिलहाल जेपी सेतु है जो तीन लेन का है. इसके सामानांतर नया पुल बनाने की कवायद काफी पहले से चल रही थी. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट से इस पुल को बनाने की मंजूरी दे दी. नए पुल को जेपी सेतु की दक्षिण की तरफ से गंगा एक्सप्रेसवे में जोड़ने के लिए अलग से 3.085 किमी की सड़क बनाई जाएगी. पुल निर्माण के लिए कुछ दिन पहले ही पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी.
कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पुल का निर्माण 42 महीने में पूरा हो जायेगा. इस पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगा. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पुल से बौद्ध सर्किट भी पूरा होगा. बोधगया और राजगीर का वैशाली से संपर्क बेहतर होगा.
जेपी सेतु के समानांतर पटना और सारण जिला के बीच गंगा नदी पर 6.925 किमी का सिक्स लेन एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज बनाया जाएगा. इसमें गंगा पर 4.556 किमी का एक्स्ट्रा डोज केवल ब्रिज बनेगा. ब्रिज का निर्माण होने से उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। जेपी सेतु के बाद यह एक और नया विकल्प हो जाएगा. इससे आना जाना काफी आसान हो जायेगा. ये पुल पटना को सारण, सीवान और गोपालगंज जैसे जिलों से सीधा जोड़ेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)