बोकारो- बोकारो में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी है साथ स्थानीय को चेतवानी भी दी है. बताया जा रहा है नक्सलियों के मुताबिक वह व्यक्ति पुलिस का मुखबिर था जिसके वजह से उसकी हत्या हुई। घटनास्थल पर पोस्टर फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली और स्थानीय लोगों को पुलिस को सूचना देने से बचने की चेतावनी दी.
घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब अंधेरा होने के बाद नक्सली मृतक के राशन दुकान पर पहुंचे. सबसे पहले नक्सलियों ने युवक को रस्सियों से बांधकर घर से 30 मीटर दूर घसीटा और बीच कच्ची सड़क पर उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी. चतरोचट्टी थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद हम घटनास्थल पर जा रहे हैं. घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है.
शव को सबसे पहले निर्माणाधीन जलमीनार के रात्रि चौकीदार ने देखा और परिजनों को सूचना दी. बता दें कि दनरा गांव झुमरा पहाड़ के पास स्थित है और पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है, पुलिस दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंच सकीय थी. हालांकि थाना प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)