गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में दो झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. इस अगलगी की घटना में घर में सो रही एक लकवा से ग्रसित वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही दो बकरियां भी जलकर मर गई. इसके अलावा घर के सामान भी राख हो गए. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव के वार्ड में पांच की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
घटना के संबंध में मृत महिला की पोती ने बताया कि वह अपनी दादी के साथ सो रही थी. इसी बीच तार जल कर गिरने लगा. धीरे-धीरे आग फैलने लगा. वह घर से बाहरअपने परिजनों को बुलाने निकली. तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का असफल प्रयास किया, लेकिन तब तक आग भयावह हो चुकी थी. इस बीच आग की लपटों ने पास के एक घर को भी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगो ने मांझागढ़ थाना को इसकी सूचना दी. थाना ने तत्काल फायरविग्रेड को सूचित कर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मृतका की पहचान स्व हीरा राम की 72 वर्षीय पत्नी झुना देवी के रूप में की गई. अगलगी के हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)