गोड्डा- गोड्डा से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है जहां तेज रफ्तार बोलरो ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . बताया जा रहा है पथरगामा के सोनारचक से बारात गयी थी और अहले सुबह लौट रही थी. इसी दौरान डुमरिया के पास बोलेरो की चपेट में स्कूटी सवार महिला शिक्षक आ गयी. जिनकी पहचान शिल्पी कुमारी के रूप में हुई है.
स्कूटी सवार महिला शिल्पी कुमारी एनपीएस जवारीपुर स्कूल में पोस्टेड हैं और विद्यालय जा रही थी. हादसे में बुरी वो बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल शिल्पी कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है।
माना जा रहा है कि हादसे के बाद संभवतः बोलेरो का टायर फट गया, इसी कारण वाहन अनियंत्रित होकर खेत में चला गया. जिस वजह कार में बैठे सभी बाराती भी बुरी तरह से घायल हो गए। इस वाकये में एक की मौत हो गई. घायलों को सदर अस्पताल गोड्डा में लोगों की मदद से भर्ती कराया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)