रांची- साहिबगंज एसपी नौशाद आलम मंगलवार को रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस पहुच गए हैं. ईडी के गवाहों को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी से पूछताछ की जा रही है. एसपी नौशाद आलम ईडी की दूसरी नोटिस पर ED ऑफिस पहुंचे हैं. इससे पूर्व ED ने उन्हें 22 नवंबर को बुलाया था. पहली नोटिस मिलने पर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने ईडी को पत्र लिखकर समय की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें दूसरा नोटिस जारी करते हुए 28 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
दरअसल, एसपी नौशाद आलम पर अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हंसादा पर दबाव बनाने का आरोप है. कहा जा रहा है कि नौशाद आलम ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को फंसाने के लिए ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा की मदद की थी. बताया जाता है कि नौशाद आलम ने ईडी के गवाह विजय हांसदा पर गवाही से मुकरने का दबाव बनाया. साथ ही पंकज मिश्रा बनाम विजय हांसदा मामले में उसे दिल्ली आने- जाने के लिए टिकट की व्यवस्था कराने का भी आरोप है. ईडी के जांच के दौरान पाया था कि विजय हांसदा को सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जाना था.