गिरिडीह- गिरिडीह के माइका की फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. यहां अचानक दीवार गिरने से फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के विटी फील्ड के पास की है। बताया जा रहा है फैक्ट्री की दीवार काफी पुरानी थी जो कि काम करने दौरान अचानक गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया.घटना के बाद परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है.