छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे करीब 14 वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया। घटना जिले के भांसी पुलिस थाना से 2 किमी दूर मुख्य मार्ग की है। बताया जा रहा है रात के तकरीबन 1:30 बजे 40 से 50 की संख्या में नक्सली डामर प्लांट आ धमके और प्लांट के मेन गेट पर तैनात दो चौकीदारों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया. इस दौरान नक्सलियों ने उनसे उनके मोबाइल भी छिन लिए.
नक्सलियों ने एक चौकीदार की कनपटी पर बंदूक तान उसे एक जगह पर बिठा दिया. इसके बाद प्लांट परिसर में खड़े सभी वाहनों को कुछ ही देर में आग के हवाले कर दिया.जाते जाते अपराधियों ने घटनास्थल पर कुछ पर्चे भी फेंके जो भैरमगढ़ एरिया कमेटी की तरफ से जारी किया गया है साथ ही चौकीदार को उसके मोबाइल फोन भी वापस कर दिए.
मामले में पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया की चश्मदीदों के मुताबिक, करीब 40 से 50 की संख्या में आम नागरिकों की वेशभूषा में आए अज्ञात लोगों ने प्लांट में निर्माण कार्य के लिए खड़े कर रखे गए पोकलेन, जेसीबी मशीनें और ट्रकों सहित कुल 14 वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने इस घटना को लेकर बताया कि इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर जवान पहुंचे जिसे देखते हुए वहां से नक्सली भाग निकले. हालांकि इस बीच जवानों ने वहां से एक पांपलेट भी बरामद की है. इस घटना के बाद जवान इस इलाके में तेजी से सर्च अभियान चला रहे है.