पटना- पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गले में कील ठोक कर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान दीना राय के 25 वर्षीय पुत्र मंगल राय के रूप में हुई है. मृतक पेशे से ऑटो चालक था।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगो द्वारा थाना को घटना की जानकारी दी गई जिसमे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच में जुट गई। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल मुसहरी स्थित गजाधर चक की है.
बताया जा रहा है मृतक मंगल राय शराब और अन्य नशे का आदि था.नशे और अन्य बातों को लेकर बहुत से लोगों से युवक का विवाद चल रहा था. अपने भाई के साथ भी उसका विवाद चल रहा था. जिसके बाद वो जमीन का बंटवारा कर अलग घर बना अकेला रहा करता था.हादसे का खबर सुबह पता चली जब पड़ोसी उसे उठाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पास रहने वाली उसकी भाभी पीछे के रास्ते अंदर गई तो देखा कि मंगल राय के गले पर काला निशान और एक कील ठोकी हुई है और उसका शव बिस्तर पर पड़ा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)