गया- गया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष मारपीट करते दिख रहे है. इसी दौरान एक पक्ष ने कई राउंड गोलियां फायरिंग भी की। घटना बहेरा ओपी डोभी थाना क्षेत्र की है. घटना तकरीबन 2 दिन पहले की बतायी जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई बहेरा ओपी की पुलिस वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मामले को लेकर लेंबोगढा के रहने वाले अजय यादव ने बहेरा ओपी में लिखित शिकायत की है. बहेरा ओपी में की गई शिकायत में कहा है उसकी जमीन के समीप बिहार सरकार की जमीन पर दबंग पक्ष के लोग पटवन करने लगे थे, जिसका उन लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर हथियार लेकर प्रदर्शन करने लगे और फायरिंग की. इस दौरान मारपीट भी की गई.