बगहा- बिहार में शराबंदी के बावजूद हर दूसरे दिन अवैध रूप से शराब खरीद बिक्री के मामले सामने आते रहते है. इसी कड़ी नया मामला बिहार के बगहा से सामने आया है जहां नदी थाने की पुलिस ने केले से लदे पिकअप वैन से 103 कार्टून 896 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। साथ ही वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह नदी थाने की पुलिस के द्वारा नैनाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान यूपी से एक पिकअप वैन जिस पर केला लदा हुआ था आ रहा था। पुलिस ने पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें केला के नीचे छुपा कर रखे 103 कार्टून अंग्रेजी शराब के बरामद किया है।
साथ ही उन्होंने बताया गिरफ्तार चालक से इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि यूपी के तमकुही से शराब की खेप मोतिहारी के तुरकौलिया ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार चालक की पहचान मोतिहारी तुरकौलिया निवासी शाकिर अंसारी के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस शामिल व्यवसाय पहचान को लेकर चालक से पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)