गया- गया के पूर्व जिला पार्षद के पति राजू यादव उर्फ राजू जाट के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम छापेमारी कर रही है. राजू जाट के अलावा भी कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. राजू का संबंध सत्ताधारी गठबंधन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया के डेल्हा के इलाके में छापेमारी की जा रही. कोच थाना अंतर्गत कठौतिया गांव में राजू जाट के घर पर एनआईए ने सबसे पहले दबिश दी. इसके बाद डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी में रहे आवास पर भी छापेमारी की. हालांकि एनआईए की छापेमारी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, क्या बरामदगी हुई है, यह अभी सामने नहीं आ सका है. अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने कुछ बरामदगी की है लेकिन वह बरामदगी क्या है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
वहीं, राजू के भाई रंजीत ने कहा कि एनआईए के लोग कह रहे थे कि उनके घर में नक्सली छिपे होने की सूचना पर आए हैं. मैंने उनको बताया कि राजू यादव पूर्व में जिला परिषद सदस्य रहे हैं और सामाजिक कार्यकर्ता है. जिसकी वजह से घर पर कई लोगों का आना-जाना रहता है. ऐसे में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है, हमें क्या पता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रंजीत यादव ने बताया कि लगभग 8 की संख्या में आए एनआईए के अधिकारियों ने उन सबसे पूछताछ की. घर में मौजूद अतिथियों से भी पूछताछ की है. हिसाब-किताब से संबंधित कुछ कागजात भी अपने साथ ले गए हैं. हालांकि इस दौरान राजू घर में मौजूद नहीं थे. राजू कल सुबह घर से निकले हैं, इसके बाद अभी तक वापस नहीं लौटे हैं.