राजस्थान- प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों की रविवार को तड़के चुरू जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिसकर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई. हादसा जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया.
मौके पर मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महिला थाने के कांस्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है. हादसे में खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल सुखाराम व कांस्टेबल सुखाराम घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया. जोधपुर ले जाते समय कांस्टेबल सुखाराम की भी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि नागौर के खींवसर थाने के छह पुलिसकर्मी और महिला थाने की एक पुलिसकर्मी की झुंझुनूं में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी लगी थी. पुलिसकर्मी कार में झुंझुनूं जा रहे थे, तभी सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास नेशनल हाईवे 58 पर ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुई. हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)