लातेहार- लातेहार एसपी अंजनी अंजन और उनकी पत्नी रिष्मा रमेशम चार दिवसीय छठ महापर्व कर रहे हैं. लातेहार एसपी अंजनी अंजन की पत्नी रिष्मा रमेशम पलामू की एसपी हैं. रिष्मा रमेशम केरल की रहने वाली है लेकिन पति के साथ पूरे नियम-धर्म के साथ छठ व्रत करते हैं.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन मूल रूप से पूर्वांचल के रहने वाले हैं. छठ महापर्व के प्रति उनकी विशेष आस्था है. इस वर्ष लातेहार एसपी और उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशम एक साथ छठ महापर्व कर रहे हैं. इसी को लेकर एसपी आवास में छठ महापर्व की गीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन बताते हैं कि त्योहार हमेशा अपने साथ लोगों के लिए खुशियां लेकर आती है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व का पूर्वांचल में एक विशेष महत्व है. इसी कारण चार दिवसीय इस छठ महापर्व को वे अपने पूरे परिवार के साथ कर रहे हैं.
वहीं, एसपी अंजनी अंजन की पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशम दक्षिण भारत की रहने वाली हैं और पिछले दो वर्षों से लगातार चार दिवसीय छठ महापर्व को पूरे विधि विधान से कर रही हैं. सामान्य छठव्रतियों की तरह ही आम की लकड़ी से मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद भी बनातीं हैं. पलामू एसपी का कहना है कि व्यक्ति चाहे किसी भी पद पर पहुंच जाए परंतु अपने संस्कार और अपनी जड़ को हमेशा बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार और पर्व त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आती है. उन्होंने कहा कि चार दिवसीय इस छठ महापर्व को करने के बाद काफी शांति और उत्साह मिलता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)