औरंगाबाद- दिवाली की रात औरंगाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा जीटी रोड स्थित रतनुआ गांव के पास की है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं.
बस सवार सभी यात्री कोलकाता के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो यूपी के वाराणसी गए थे। वाराणसी से सभी बस पर सवार होकर वापस कोलकाता लौट रहे थे। इसी दौरान औरंगाबाद में बस हादसे की शिकार हो गई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)