नई दिल्ली- ED ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन कुमार मुंजाल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल ईडी ने पवन मुंजाल की दिल्ली में स्थित उनकी 3 अचल प्रोपर्टी को जब्त कर लिया है. इस प्रोपर्टी की वैल्यू लगभग 25 करोड़ रुपये है. मनी लॉ़न्ड्रिंग के मामले की जांच में यह कार्रवाई की गई है.
ईडी ने इस करवाई की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया की हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ की गई कार्रवाई मनी लॉड्रिंग के तहत है. ईडी की ताजा कार्रवाई में जिन प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है, उसकी कीमत करीब 25 करोड़ के आसपास है. इससे पहले भी पवन मुंजाल की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा चुका है, जिनकी कीमत 50 करोड़ के तकरीबन है.
जानकारी के अनुसार डाइरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने मुंजाल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा को देश से बाहर ले जाने की बात कही गई थी. जांच एजेंसी ने कस्टम एक्स के सेक्शन 135 के तहत शिकायत दर्ज की. आरोप लगाया कि मुंजाल व अन्य लोग अवैध तरीके से करीब 54 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा को देश से बाहर ले गए थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ईडी ने बताया कि पवन मुंजाल का रिलेशनशिप मैनेजर विदेशी मुद्रा को गलत तरीके से बाहर लेकर जाता था. यह लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम नियम का उल्लंघन है. इसके तहत साल में 2.5 लाख डॉलर की लिमिट तोड़ी गई है.