पटना- शराब बंदी वाले बिहार में उत्पाद विभाग और पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद शराब की तस्करी जारी है. शराब तस्कर इसके लिए एक से बढ़कर एक तरीके ईजाद करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां शराब कारोबारी को पुलिस ने शराब की डिलीवरी लेते मौके से पकड़ा.
मुजफ्फरपुर में एक शराब तस्कर कूरियर के जरिए शराब मंगवा कर उसे बड़े आराम से बेच रहा था और किसी को शक भी नहीं हो रहा था. इसी कड़ी में कूरियर कंपनी के जरिए 12 कार्टन पैकिंग पार्सल बिहार पहुंचा. इसके बाद कूरियर कंपनी में उस पार्सल की स्कैनिंग की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद उन्होंने उत्पाद विभाग को इसकी सूचना दे दी.
इसके बाद सिविल ड्रेस में उत्पाद विभाग की टीम कूरियर की डिलीवरी देते समय मौके पर मौजूद रही और कूरियर रिसीव करने पहुंचे शराब कारोबारी सौरव कुमार को मौके पर ही दबोच लिया. पार्सल खुलवा कर चेक किया गया तो 12 कार्टन शराब का टेट्रा पैक वहां से बरामद किया गया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)