गोपालगंज- गोपालगंज में एक 15 साल की नाबालिग लड़की द्वारा अपने जन्मदिन पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने उसकी अम्मी के ब्वॉयफ्रेंड पर हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को छात्रा का बर्थडे था. स्कूल में उसने अपनी सहेलियों को मिठाई खिलाई और घर आकर केक काटा. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है, लेकिन अचानक छात्रा ने रात में फांसी लगा ली. मृतका की पहचान अफसाना खातून के रूप में हुई है. जो एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा थी.
मामले मृतका की बुआ ने बताया कि मृतका की मां का पंकज कुमार नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और आरोपी उसी घर में रहता था। आरोप लगाते हुए बुआ ने बताया कि रात में हत्या के बाद सुसाइड का एंगल देने के लिए फांसी के फंदे पर उसे लटका दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद से आरोपी पंकज फरार है. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.