जहानाबाद- जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के पतला पोखर गांव में एक नव-विवाहिता की ससुराल में गाला दबाकर हत्या कर दी गई. शव को खेत में फेंककर लड़के के परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो गए। सुबह जब लोगों ने खेत में शव को देखा तो पुलिस को खबर की. लड़की का नाम लक्ष्मी है और वह उसी गांव की रहने वाली बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके के लोग सकते में हैं.
बताया गया कि 17 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी इंटर की छात्रा थी जबकि 21 वर्षीय पुष्कर कुमार बीए पार्ट वन का छात्र है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों के घर एक दूसरे के अगल-बगल में ही हैं। दोनों के बीच पिछले कई महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की शाम लड़का लड़की दशहरा देखने के लिए कोरा गांव गए, जहां मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली। शादी रचाने के बाद पुष्कर अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ अपने घर लौट आया।
घर पहुंचने के बाद पुष्कर ने लक्ष्मी से शादी कर लेने की बात अपने परिजनों से कही। परिवार वाले शादी की बात सुनकर आक्रोशित हो गए और लड़की को मारपीट कर घर से बाहर भागने लगे, लेकिन लक्ष्मी वहां से जाने को तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर लड़का के परिवार वालों ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लक्ष्मी के शव को घर के बगल में स्थिति खेत में फेंक दिया। बुधवार की सुबह खेत से लक्ष्मी का शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)