झांसी- यूपी के झाँसी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर DJ गाड़ी चढ़ गई. इस घटना में एक साथ कई लोग घायल हुए हैं जिसमे ज्यादा संख्या बच्चे और महिलाओं की है. बताया जा रहा है कि DJ गाड़ी में अचानक से बैक गियर लग गया जिसके कारण यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार, यह घटना झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र की है. यहां महिलाएं, बच्चे और पुरुष मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. डीजे गाड़ी आगे चल रही थी, जिस पर तेज आवाज में भक्ति गीत बज रहे थे. उसी दौरान डीजे गाड़ी अचानक बैक हो गई. इससे भगदड़ मच गई. डीजे वाहन के नीचे कई लोग दब गए.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से डीजे गाड़ी में अचानक बैक गियर पड़ गया था, जिससे गाड़ी बैक हो गई. इसके बाद लोगों ने दौड़कर किसी तरह से दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास में मौजूद डॉक्टर की क्लिनिक में भेजा. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)