यूपी- यूपी के बांदा के मुक्तिधाम में उस वक्त लोग हैरत में पड़ गए जब चिता पर लेता हुआ एक व्यक्ति का शव अचानक हिलने लगा. यह घटना यूपी के बाँदा में घटित हुआ. आनन-फानन में परिजन शव को लेकर अस्पताल गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के शंभु नगर मोहल्ला निवासी वृंदावन (76 साल) की मौत हो गई थी. शव को लेकर परिजन मुक्तिधाम पहुंचे. अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई.शव को चिता पर रख दिया गया. इसी बीच बुजुर्ग के होंठ और गाल हिलने लगे. इससे परिजनों को शरीर मे जान होने का शक हुआ. आनन-फानन परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में चिकित्सकों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर शरीर का तापमान धीरे-धीरे घटता है. इस कारण मांसपेशियां हलचल करती रहती हैं. ऐसा कई बार देखा गया है. शरीर में हलचल देखकर परिजनों ने समझा कि वो जीवित हैं. मगर, उनकी मौत हो चुकी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)