बेतिया- बेतिया में दहेज़ लोभियों ने एक 4 महीने की प्रेग्नेंट महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला दो बच्चों की माँ भी है. मृतका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतका के मायके वालों ने बताया कि दहेजलोभी पति सहित ससुराल वालों द्वारा लगातार मृतका को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी. जब इस बात की जानकारी हुई तब मायकेवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी जिसके बाद गोपालपुर थाने में दोनों पक्षों के लोगों के साथ पंचायती हुई। मृतका के पिता ने बताया कि बीती रात उनके मोबाइल पर कॉल आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है।
इस बात की सूचना मिलते ही मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे लेकिन उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पीड़ित पिता ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से विवाहिता का शव बरामद किया। वही फरार पति और सास को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
चनपटिया निवासी अमर किशोर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी 25 वर्षीय सुधा देवी की शादी छह साल पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुखीछापर निवासी मुकेश सिंह से की थी। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी दो बच्चों की मां थी और एक बच्चा पेट में पल रहा था। दहेजलोभी पति सहित ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज के लिए बेटी को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था और आख़िरकार उसकी हत्या कर दी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)