पटना- इस वक्त पटना जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पटना जक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम और रेल पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान पहुंचे हैं और पूरे ट्रेन को सर्च किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ स्टेशन परिसर में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया है।
दरअसल, गया-पटना सवारी गाड़ी में बम होने की खबर मिली है. जिसके बाद रेलवे अलर्ट है और ट्रेन के पटना स्टेशन पर पहुँचते ही सघन जाँच की जा रही है. अभी तक इस खबर की सच्चाई निकलकर सामने नहीं आयी है.
बता दें कि बीते 13 अक्टूबर को भी पटना जंक्शन पर बम की अफवाह फैली थी. पटना जंक्शन के स्टेशन मैनेजर को किसी शख्स ने फोन कर बम की जानकारी दी थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे थे और स्टेशन की सघन तलाशी ली गई थी। हालांकि घंटो सघन तलाशी के बाद भी कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की जा सकी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)