यूपी- उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया. इस घटना में छात्रा के दोनों पैर और एक हाथ कट गया. उसकी कई हड्डियां भी टूट गई। छात्रा को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं इस मामले में पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है.
जानकारी के अनुसार, सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा शाम को सीबीगंज में कोचिंग पढ़ने जाती है। उसके अधिवक्ता चाचा के मुताबिक उसके आने-जाने के दौरान एक युवक और उसका साथी उससे छेड़छाड़ करते थे। छात्रा से जानकारी मिलने पर परिजनों ने आरोपियों के घर वालों से शिकायत की, मगर वे दोनों नहीं माने।
मंगलवार को भी कोचिंग गई थी। शाम को लौटने के वक्त वह खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग के पास लहूलुहान हालत में मिली। उसके दोनों पैर कटे हुए थे। जानकारी करने पर पता चला कि उन्हीं दोनों युवकों ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंककर जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने उसे इज्जतनगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां रात में उसका ऑपरेशन किया गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मामले पर डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है और सीबी गंज थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को सस्पेंड करते हुए पीड़िता को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है. छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी विजय और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)