यूपी- आज मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रदेश भर में सपाई जगह-जगह मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के मुरादनगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक नेता फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. ये नेता हैं पूर्व नगर अध्यक्ष महबूब अली जिनका वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महबूब अली हाथ में माला लेकर ‘नेता जी’ की तस्वीर की तरफ बढ़ते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. रोते-रोते वो जमीन पर गिर जाते हैं. इस दौरान वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें ढांढस बंधाया और हाथ पकड़कर जमीन से उठाया.
महबूब अली का ऐसा रूप देखकर उनके पास खड़े कुछ लोग हंसने लगते हैं. शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि महबूब अली इस तरह भावुक होकर जमीन पर गिर पड़ेंगे. फिलहाल उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जहां यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मालूम हो कि मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर ‘नेता जी’ के समाधि स्थल पर बड़ा मंच और पंडाल सजाया गया, जहां हजारों की संख्या में अलग-अलग जिलों से आए समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पूरा यादव परिवार मौजूद रहा.