मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में शराब की छापेमारी के दौरान हुए एक युवक की मौत से नाराज़ स्थानीय लोगो ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया. लोगो ने पुलिस वालो के साथ मारपीट की साथ ही पुलिस 18 मोटरसाइकिल और 2 बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए युवक को जेल से छुड़ाकर अपने साथ ले गए।
मामला बुधवार शाम गरहां थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में शराब को लेकर पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस को देखकर दो युवक तालाब में कूद गए। गहराई ज्यादा होने के कारण एक युवक की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक तैरकर निकल गया। काफी मशक्कत के बाद कपल राय के बेटे जितेंद्र कुमार (18) उर्फ चुनचुन का शव पानी से निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे। हालात खराब होता देख पुलिस मौके से भाग गई। इसके बाद भीड़ शव लेकर थाने पहुंची और वहां जमकर बवाल किया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अरविंद कुमार, नगर एएसपी सरोज दीक्षित के साथ बोचहां, अहियापुर, सदर, ब्रह्मपुरा, नगर, मिठनपुरा, हथौड़ी, रामपुरहरी, गायघाट, बेनीबाद समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आक्रोशित लोग निकल चुके थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद से पुलिस के अधिकारी कैंप कर रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)