रोहतास- आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा राजपूतों के निशाने पर हैं. पिछले दिनों राज्यसभा में महिला विधेयक बिल पर चर्चा के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने ठाकुरों पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद से उनका लगातार विरोध हो रहा है. उनके विरोध में आज डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक पर काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने काला शर्ट व कुर्ता पहन कर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली.
क्षत्रिय समाज के लोगों ने स्वाभिमान रैली निकालकर सांसद मनोज झा को कड़ी चेतावनी दी है. स्वाभिमान रैली के माध्यम से मनोज झा को दो टूक चेतावनी दी गई, कि यदि अपने बयानों पर माफी नहीं मांगी तो राजपूत समाज स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेगा और आंदोलन का स्वरूप इतना बड़ा होगा,जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
रैली के माध्यम से राजपूत समाज के लोगों ने जहां मनोज झा को मानसिक इलाज कराने की सलाह दी. वहीं ऐसे बयानों से बचने की चेतावनी भी दी है. इस दौरान रैली में हजारों की भीड़ ने कई राजनीतिक दलों की चिंताएं भी बढ़ा दी है. डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक पर मंगलवार को काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने काला शर्ट व कुर्ता पहन कर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि रैली में करीब चार किलोमीटर तक वाहनों का लंबा काफिला था. रैली में शामिल लोग गाड़ियों व हाथों में भगवा झंडा तथा तिरंगा झंडा लिए हर-हर महादेव, जय श्री राम, जय भवानी का नारा दे रहे थे. राजपूत स्वाभिमान रैली वीर कुंवर सिंह चौक से गांधी चौक, अंबेडकर चौक, जक्की बिगहा ,चूना भट्ठा, स्टेशन रोड, पाली रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची.
संयोजक, पप्पू सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी. हमलोगों ने अपनी रियासतें दान कर दी. भूदान आंदोलन में सबसे ज्यादा राजपूतों ने अपनी जमीन दान दे दी. यह सब क्या इसीलिए किया गया कि सदन में पूरे देश के सामने राजपूतों का अपमान किया जाए. सांसद मनोज झा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.