अररिया- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई की. अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सदर रोड स्थित एक होटल परिसर में बने मार्केट के दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 35 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद किए गए.
यह राशि चुनावी अनियमितताओं से जुड़ी होने की आशंका जताई जा रही है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात रहे. होटल परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
बताया जा रहा है कि फारबिसगंज प्रशासन को खुफिया सूचना मिली थी कि इन प्रतिष्ठानों के जरिए चुनावी उद्देश्यों के लिए बड़े पैमाने पर नकदी का लेन-देन हो रहा है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण ऐसी किसी भी बड़ी राशि का आदान-प्रदान पूरी तरह वर्जित है. सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि बरामद 35.20 लाख रुपये को आयकर विभाग के हवाले किया जा रहा है. राशि के स्रोत और उपयोग की गहन जांच होगी. उन्होंने कहा कि यह पैसा चुनावी प्रयोजन के लिए लाया गया था या किसी अन्य अवैध गतिविधि से जुड़ा है, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा.








