पटना- RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी आज चुनावी मैदान में उतर आए हैं. सोमवार को उन्होंने पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में अपने कैंडिडेट रीतलाल यादव के लिए वोट मांगा. उन्होंने रोड शो किया और लोगों से आरजेडी प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
आरजेडी अध्यक्ष का रोड शो सगुना मोड़ के शुरू होकर खगौल तक गया. इस दौरान लालू यादव गाड़ी में ही बैठे रहे और लोगों से अपील करते नजर आए. उनके साथ पाटलिपुत्र से पार्टी सांसद मीसा भारती भी थीं. उन्होंने भी लोगों से रीतलाल यादव को जिताने की अपील की.
लालू के रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. तमाम कार्यकर्ता लगातार ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि इस बार आरजेडी की सत्ता में वापसी होगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. 14 नवंबर को सरकार बदल जाएगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी.
गौरतलब है कि दानापुर से आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव का मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव से है. बिल्डर से रंगदारी मामले में उनके खिलाफ खगौल में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इस मामले में वह फिलहाल भागलपुर जेल में बंद है. हालांकि उन्होंने प्रचार के लिए पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की थी लेकिन मंजूरी नहीं मिली.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








