डेस्क- टीम इंडिया के नये युवा कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. गिल ने इंग्लैंड के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया.
इसके साथ ही सेना (SENA) देश में वह सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. गिल ने वास्तव में एक विशेष प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर टेस्ट में एक शानदार रिकॉर्ड हासिल किया. गिल से पहले बतौर कप्तान अहजरुद्दीन ने 1990 में 192 रन बनाए थे.
गिल अब दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान की लिस्ट में पटौदी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा 2019 के बाद पहली बार दोहरा शतक है. इससे पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में दोहरा शतक जड़ा था. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने कहा कि वह भारत के कप्तान शुभमन गिल की पहले दिन की नाबाद 114 रन की पारी से प्रभावित हैं और उन्होंने इसे ‘शानदार’ और ‘ठोस’ बताया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)