पटना- बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में सब कुछ बिगड़ चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “अचेत अवस्था” में बताते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गई हैं. तेजस्वी ने कहा कि सरकार में रिटायर्ड अधिकारी हावी हैं जो चढ़ावा लेकर मनचाही पोस्टिंग दिलवाते हैं. जनप्रतिनिधियों की शिकायतें भी सुनी नहीं जातीं.
हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा, बिहार में सरकार टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं बल्कि रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं। तेजस्वी ने पूछा कि और कोई पढ़ी लिखी महिला नहीं थी कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की पत्नी को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नेता और अधिकारी दोनों हाथों से बिहार को लूटने का काम कर रहे हैं। पूरे बिहार को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया है। ये लोग चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी को भी हम बर्बाद कर दें। उन्होंने बिहार की बिगड़ती स्थिति, अपराध और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर जनता के बीच अपनी बात रखी. हालांकि, जेडीयू और बीजेपी ने इन आरोपों को “हार की हताशा” करार दिया.